(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SII ने वैक्सीनेशन पर अपने कार्यकारी निदेशक के बयान से खुद को किया अलग, पूनावाला बोले- उन्हें इन मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं
एसआईआई के कार्यकारी निदेशक सुदेश जाधव ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश पर विचार किए बगैर सरकार ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी.
नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कार्यकारी निदेशक सुदेश जाधव के वैक्सीनेशन ड्राइव पर दिए बयान से खुद को अलग कर लिया है. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि वह (जाधव) इन मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. केवल कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता को बोलने की अनुमति है.
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 22 मई को लिखे पत्र में पुणे स्थित एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने भी कहा कि सुदेश जाधव का बयान कंपनी का बयान नहीं है.
He isn’t authorized to speak on these issues only the official spokesperson of the company is allowed to speak: Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla to ANI on company's Executive Director Sudesh Jadhav’s statement over vaccine stock pic.twitter.com/vOKKrMUuUc
— ANI (@ANI) May 23, 2021
सिंह ने पत्र में कहा, 'अपने सीईओ अदार पूनावाला की तरफ से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि यह बयान एसआईआईपीएल (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) की तरफ से जारी नहीं किया गया है और इस बयान से कंपनी खुद को अलग करती है. यह बात फिर दोहराई जाती है कि यह कंपनी का विचार बिल्कुल नहीं है.' एसआईआई ने यह भी स्पष्ट किया कि पूनावाला कंपनी की तरफ से एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता हैं.
टीकाकरण अभियान पर उठाया था सवाल
बता दें कि देश में कोविड-19 के टीके की कमी के बीच एसआईआई के कार्यकारी निदेशक सुदेश जाधव ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देश पर विचार किए बगैर सरकार ने विभिन्न आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कब से आएगी टीकाकरण अभियान में तेज़ी, सीएम उद्धव ठाकरे ने खुद दी ये जानकारी