Covishield Vaccine: अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट का बड़ा कदम, केंद्र सरकार को मुफ्त में देगी वैक्सीन की दो करोड़ खुराक
Covid-19 In India: कई देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. साथ ही जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली उनसे इसे जल्द लगवाने की अपील की है.
![Covishield Vaccine: अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट का बड़ा कदम, केंद्र सरकार को मुफ्त में देगी वैक्सीन की दो करोड़ खुराक Serum Institute of India will provide two crore doses of Covishield vaccine to central government for free Covishield Vaccine: अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट का बड़ा कदम, केंद्र सरकार को मुफ्त में देगी वैक्सीन की दो करोड़ खुराक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/1cf9a04a37e657f108493523048bac341672232750008432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covishield Vaccine: चीन समेत कई देशों में कोरोना (Corona) ने हाहाकार मचा रखा है. भारत में भी कोरोना के खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है. ऐसे में सरकार ने लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील भी की है. इसी बीच अदार पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने केंद्र सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दो करोड़ खुराक मुफ्त प्रदान करने की पेशकश की है.
एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 410 करोड़ रुपये की मुफ्त खुराक देने की पेशकश की है. सिंह ने मंत्रालय से जानना चाहा है कि डिलीवरी कैसे की जा सकती है. SII ने अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सरकार को कोविशील्ड की 170 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की है.
सरकार ने की बूस्टर डोज लेने की अपील
चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब-वेरिएंट BF.7 ने कहर ढहाया हुआ है. चीन में हर रोज लाखों नए केस सामने आ रहे हैं. इस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से जल्द बूस्टर डोज लेने का आग्रह किया है. दरअसल, कोविड के खिलाफ दोनों टीके लगवा चुके कई लोगों ने भी अब तक एक भी एहतियाती खुराक नहीं ली है.
भारत ने साथ ही कोविड पॉजिटिव सैंपल की निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी है. चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है.
देशभर के अस्पतालों में की गई मॉक ड्रिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं. इसके अलावा कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने की किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने है कहा कि विश्व में कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश सतर्कता बरत रहा है और इससे निपटने के लिए तैयार है. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Covid-19: 'जब भी नया वेरिएंट BF.7 आएगा...', कोरोना के खतरे के बीच अगले 40 दिन है भारत के लिए अहम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)