'राधे' की रिलीज के साथ ही सर्वर क्रैश, जी5 की सामने आई पहली प्रतिक्रिया
ओटीटी प्लेटफॉर्म को ट्रैक करने वाली एजेंसी 'लेट्स ओटीटी ग्लोबल' ने साइट पर सर्वर के क्रेश हो जाने के बाद इस बात की जानकारी दी कि दोपहर 12.00 बजे फिल्म के रिलीज होते ही जी5 पर एक साथ 12.25 मिलियन ने लॉगइन करने की कोशिश की.
मुंबई: ईद के मौके पर सलमान खान, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'राधे' ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जीप्लेक्स' पर 'पे पर व्यू' मॉडल के आधार पर रिलीज हो गई है. मगर 'राधे' की रिलीज के साथ ही जीप्लेक्स पर इतनी भारी तादाद में लोग लॉगइन कर फिल्म देखने की कोशिशों में जुटे थे कि कुछ देर के लिए फिल्म की वेबसाइट का सर्वर ही क्रैश कर गया था.
ओटीटी प्लेटफॉर्म को ट्रैक करने वाली एजेंसी 'लेट्स ओटीटी ग्लोबल' ने साइट पर सर्वर के क्रेश हो जाने के बाद इस बात की जानकारी दी कि दोपहर 12.00 बजे फिल्म के रिलीज होते ही जी5 पर एक साथ 12.25 मिलियन ने लॉगइन करने की कोशिश की, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई थी. अब जी5 की ओर से इस पूरे मसले पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए जी5 के एक प्रतिनिधि ने कहा, 'टीम को पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि 'राधे' को देखने के लिए ट्रैफिक में उनके जरिए लगाए गए अनुमान से कई गुना अधिक इजाफा होगा लेकिन आज दोपहर में लोगों में जिस कदर फिल्म देखने के लिए क्रेज देखा गया, उसका अंदाजा हमसे से किसी को भी नहीं था.'
जी5 के प्रतिनिधि ने एबीपी न्यूज़ को आगे बताया, 'देश भर के फैन्स में फिल्म देखने की जो शिद्दत देखी गई और फिल्म देखने के लिए जिस तरह से लोगों ने अपनी चाहत का इजहार किया, उससे कुछ समय के लिए सर्वर अस्थायी तौर पर क्रैश कर गया था लेकिन अब सर्वर एक बार फिर से सामान्य रूप से काम कर रहा है.'
ये है फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म राधे ऐसे स्पेशल पुलिस अफसर की कहानी है, जो सीन में तब आता है जब सारी फोर्स नाकाम हो जाती है. मुंबई में नया ड्रग डॉन आया है, राणा (रणदीप हुड्डा). स्कूल-कॉलेज में बच्चों को वह नशीले पदार्थों की लत लगा रहा है. नतीजा यह कि किशोर और युवा कभी ओवरडोज से मर रहे हैं तो कभी आत्महत्या कर रहे हैं.