(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID 19: सेना के दिल्ली स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल में 24 पॉजिटिव मामले सामने आए
COVID 19: एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्ली: सेना के राजधानी दिल्ली स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल में कुल 24 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये सभी वे मरीज हैं जो रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पटिल के कैंसर वार्ड में भर्ती थे. लेकिन सेना ने जो आंकड़ें साझा किए हैं उसमें ये पता चला है कि अबतक 40 जवान कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं.
भारतीय सेना के मुताबिक, आर एंड आर हॉस्पिटल में जो 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनमें जवान, पूर्व-फौजी और उनके परिवारवाले शामिल हैं. इन सभी को दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. कैंसर वार्ड को डिसइंफेक्शन-प्रक्रिया पूरी होने तक बंद कर दिया गया है.
सेना से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अबतक तीनों सेनाओं यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना में कुल 98 कोरोना के मामले हैं. जिनमें 70 जवान हैं और बाकी पूर्व फौजी या फिर परिवारवाले. इन कुल 98 मामलों में आर एंड आर के 24 मामले भी शामिल हैं.
हाल ही में नौसेना के मुंबई स्थित आईएनएस आंग्रे बेस में कुल 26 नौसैनिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. एक ही बेस में इतनी तादाद में कोविड 19 मामले मिलने के बाद आईएनएस आंग्रे बेस को सील कर दिया गया था.
लेकिन आकंड़ों से ही पता चलता है कि सेना के 40 जवान अबतक पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं इलाज पूरा करने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इनमें वो सबसे पहला मामला भी शामिल है जो लद्दाख में सामने आया था. उस जवान के पिता ईरान से लौटे थे और जवान छुट्टी पर घर में होने के कारण संक्रमण की चपेट में आ गया था. लेकिन अब वो जवान भी पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
इस बीच खबर आई है कि राजधानी दिल्ली में आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के तिगरी कैंप में 43 जवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी जवान राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था में तैनात थे. अर्द्धसैनिक बलों को राजधानी दिल्ली में ये चौथा ऐसा मामला है जब एक ही बटालियन या फिर कैंप में इतनी बड़ी तादाद में कोरोनआ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
इससे पहले सीआरपीएफ की मयूर विहार स्थित 31वीं बटालियन में 160 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कैंप को सील कर दिया गया है. इसी कैंप में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन तैनात थे जिनकी कोरोना के इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
इसी तरह से बीएसएफ की 126वी बटालियन में भी अब तक 31 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बटालियन के जवान दिल्ली पुलिस के साथ जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में तैनात हैं. बीएसएफ में देशभर में अबतक 67 मामले सा चुके हैं. इनमें अकेले बांग्लादेश सीमी से सटे त्रिपुरा राज्य में 24 मामले हैं.
आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ की तरह ही नेपाल और भूटान बॉर्डर की निगहबानी करने वाली अर्द्धसैनिक बल, सशस्त्र सीमा बल यानि एसएसबी में भी एक ही बटालियन में 13 कोविड पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बटालियन का मुख्यालय दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी में है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को बड़ी तादाद में तैनात किया गया है.