11 Shiv Sena MP to Join Eknath Shinde Camp: शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई के बीच उद्वव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लग सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की नजर शिवसेना के सांसदों पर है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे का साथ दे सकते हैं.


पिछले दिनों एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना में बगावत कर दी थी. तब उनके खेमे में शिवसेना के कुल 55 में से 39 विधायक चले गए थे. बाद में उन्होंने बीजेपी के सहयोग से सरकार बना ली. उद्धव खेमा अब पार्टी को मजबूत करने में जुटा है.


मंगलवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन विधायकों और मंत्रियों को अपना साथ छोड़ते देखना बेहद तकलीफदेह है, जिन्होंने शिवसैनिकों की वजह से जीत दर्ज की और सब कुछ हासिल किया.


शिंदे खेमे में जा सकते हैं ये सांसद
श्रिकांत शिंदे ( कल्याण )
राजन विचारे ( ठाणे )
राहुल शेवाले ( दक्षिण मध्य मुंबई ) 
भावना गवली ( यवतमाल )
हेमंत गोडसे ( नाशिक ) 
कृपल तुमने ( रामकेट ) 
हेमंत पाटिल ( हिंगोली )
प्रतापराव जाधव ( बुलढाना ) 
सदशिव लोखंडे ( शिर्डी )
राजेंद्र गावित ( पालघर ) 
श्रिरंग बारने ( मावल ) 


उद्धव के साथ सांसद 
विनायक राउत ( रतनागिरी ) 
अरविंद सावंत ( दक्षिण मुंबई )
गजानन किरतिकर ( उत्तर पशिम मुंबई )
धैरशिल माने ( हातकलगले ) 
संजय मंडलीक ( कोल्हापुर ) 
कला बेन डेलकर ( दादरा नगर हवेली ) 
संजय बंदू जाधव ( परभनी ) 
ओम्राजे निम्बलकर ( धाराशिव )


Maharashtra Politics: सीएम पद के लिए किसने आगे किया था एकनाथ शिंदे का नाम? देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा


Kerala Minister Controversial Remarks: साजी कुरियन के विवादास्पद बयान पर मचा बवाल, गवर्नर बोले-हम सब देख रहे हैं