Jammu and Kashmir Encounter: पिछले दस दिनों में कश्मीर में छह अलग-अलग मुठभेड़ में नौ पाकिस्तानी आतंकियों सहित अठारह आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे. गौरतलब है कि 2022 के पहले सात दिनों में कुल 11 आतंकवादी मारे गए हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दक्षिण और मध्य कश्मीर में छह अलग-अलग मुठभेड़ में 18 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें से नौ पाकिस्तानी हैं.
मारे गए आतंकी लश्कर और जैश से रखते थे ताल्लुक
मारे गए आतंकवादियों में दो लश्कर-ए-तैयबा के जबकि 7 जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे. 29 दिसंबर को कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में तीन आतंकवादी पाकिस्तान निवासी शाहिद उर्फ शहजाद, त्राल के मुहम्मद शफी डार और मिरहमा कुलगाम के उजैर अहमद मारे गए हैं. 30 दिसंबर को अनंतनाग के वेरीनाग के नौगाम इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी सुल्तान उर्फ माविया, दुदवांगन कापरान के निसार अहमद खांडे और नाथीपोरा दूरु निवासी अल्ताफ अहमद शाह मारे गए हैं.
हालांकि, पुलिस ने बाद में कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की तस्वीर जैश के शीर्ष कमांडर समीर डार से मेल खाती है जो लेथपोरा हमले में शामिल अंतिम जीवित आतंकवादी था. 31 दिसंबर को श्रीनगर जिले के पंथा चौक इलाके में एक मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी सुहैल अहमद राथर मारा गया था.
सुरक्षा बलों ने लश्कर के स्थानीय कमांडर को मार गिराया था
3 जनवरी को श्रीनगर के प्रसीद शालीमार बाग के पास एक घंटे के भीतर हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में लश्कर से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकी और एक स्थानीय कमांडर मारा गया था. मारे गए आतंकियों की पहचान सलीम पर्रे और पाकिस्तान निवासी हाफिज हमजा के तौर पर हुई है. इसी इलाके में दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने एक और विदेशी आतंकी को भी मार गिराया था.
4 जनवरी को टीआरएफ के दो आतंकवादी कुलगाम के एक गांव में मारे गए थे और उनकी पहचान दक्षिण कश्मीर के निवासी आमिर अहमद वानी और समीर अहमद खान के रूप में हुई थी. 05 जनवरी को चांदगाम पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी और पुलवामा के ओवैसी अहमद समेत तीन आतंकी मारे गए थे.
आतंकियों से चार एम-4 राइफलें बरामद हुईं
7 जनवरी को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा में रात भर हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. मृतकों में 2 विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी की पहचान नौगाम श्रीनगर के वसीम अहमद के रूप में हुई है. इन मुठभेड़ों में अन्य हथियार और गोला-बारूद के अलावा, चार एम -4 राइफलें बरामद की गईं थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 31 दिसंबर 2021 को अपनी वार्षिक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा था कि कश्मीर में लगभग 80 पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं और उनमें से ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. हाल में हुई मुठभेड़ में जैश आतंकवादियों की हत्या से पता चलता है कि यह खूंखार आतंकवादी समूह अब सुरक्षा बलों के निशाने पर है. गौरतलब है कि इस महीने के पहले सप्ताह में ही कुलगाम, शालीमार श्रीनगर, चांदगाम, पुलवामा और चाडूरा बड़गाम में हुई चार मुठभेड़ों में 10 आतंकवादियों और एक घुसपैठिए को ढ़ेर कर दिया गया था.
Omicron Cases In India: 214 दिन बाद एक लाख से ज्यादा Corona केस, 27 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन, कहां-कितने हैं मामले