Bangladeshi Nationals Arrest: औरत बनकर भारत में घूम रहे थे बांग्लादेशी, रेलवे स्टेशन से धरे गए 7 अवैध नागरिक
Bangladeshi Nationals Arrest: बांग्लादेशी नागरिकों ने यह नहीं बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करने के लिए त्रिपुरा के किस हिस्से से एंट्री की थी.
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा इंतजाम और निगरानी सख्त है; बावजूद इसके सात बांग्लादेशी नागरिक सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर अवैध रूप से भारत में एंट्री करने में सफल हो गए. अवैध रूप से घुसे इन बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षा बलों ने शनिवार (23 मार्च, 2024) को बधारघाट में अगरतला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. यह सभी बांग्लादेशी कंचनजंघा एक्सप्रेस में सवार होकर चेन्नई जाने की फिराक में थे.
बधारघाट जीआरपी इंचार्ज तापस दास ने बताया कि ''जीआरपी, आरपीएफ और त्रिपुरा पुलिस की विशेष शाखा की ओर से हर आने जाने वाले लोगों की नियमित जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सात बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियां देखी आईं. इसके बाद उनको हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल कर लिया कि वो सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं.
बॉर्डर से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में लगा था सिर्फ एक घंटा
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिक यह नहीं बता सके कि उन्होंने इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के लिए त्रिपुरा के किस हिस्से से एंट्री की थी, लेकिन उन्होंने यह कहा कि बॉर्डर से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में उनको सिर्फ एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था. इससे संभावना जताई जा रही है कि उन सभी ने भारत में एंट्री करने के लिए कोमिला (Comilla) या उससे सटे आसपास के इलाकों के रास्ते को इस्तेमाल किया होगा.
इंटरनेशनल ग्रुप के साथ संबंध की जांच कर रही पुलिस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजामों को धत्ता करार देकर एंट्री करने वाले इन अवैध बांग्लादेशियों के पास से कुछ स्मॉर्टफोन भी जब्त किए गए हैं. इन सभी डिवाइस की जांच पड़ताल की जा रही है कि इनका किसी इंटरनेशनल ग्रुप के साथ कोई संबंध नहीं है.
त्रिपुरा से बाहर जाने को धारण किया था महिलाओं का रूप
जीआरपी अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 7 लोगों में से दो क्रॉस-ड्रेसर थे और उन्होंने महिला का भेष धारण किया हुआ था. वह सभी रेलवे स्टेशन में एंट्री करने का प्रयास कर रहे थे. जीआरपी अधिकारी ने कहा कि पहले तो उन पर ट्रांसजेंडर होने शक हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि त्रिपुरा से बाहर जाने के लिए उन्होंने खुद को महिलाओं के रूप में पेश करने की कोशिश की थी.
उधर, गिरफ़्तार किए गए लोगों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने को बधारघाट के जीआरपी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई. उन सभी को शनिवार को एक स्थानीय कोर्ट के समक्ष भी पेश किया गया.
यह भी पढ़ें: D Y Chandrachud: 'कमर में हुआ दर्द, सिटिंग पोजिशन बदली तो हुआ ट्रोलिंग का शिकार', CJI ने सुनायी आपबीती