नई दिल्ली: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ जो खबर वायरल हो रही है वो चौंका देने वाली है. दावा किया जा रहा है कि एक गांव में सात सिर वाले सांप की केंचुली मिली है. ऐसा बताया जा रहा है कि लोगों ने इस केंचुली की पूजा भी की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
दरअसल ये मामला कर्नाटक के कनाकापुरा का है जहां एक मंदिर के पास इस केंचुली को देखा गया. एक न्यूज़ पोर्टल विजय कर्नाटक के मुताबिक एक किसान के खेत में ये केंचुली मिली थी. हालांकि काफी लोग इसे झूठा वीडियो बता रहे हैं और दावे की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं.
फ्रांस दौरे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया सार्थक, ट्वीट कर कही ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये इलाका बेंगलौर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. गांव वालों ने जब इस खाल को देखा तो वो हैरान रह गए. उनमें से बहुतों का कहना था कि ये उस सात सिर वाले सांप की केंचुली है जो मंदिर के पास में रहता है.
चालान काटे जाने पर युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हिरासत में लिया गया
स्थानीय टीवी चैनलों को ये खबर चली तो भीड़ जुटने लगी. लोग पूजा करने लगे और हल्दी व कुमकुम आदि अर्पित की जाने लगी. सांपों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि ऐसे किसी सांप का आस्तित्व नहीं है. दो सिर वाले सांप हो सकते हैं, ऐसे मामले मनुष्यों में भी सामने आए हैं लेकिन इससे अधिक सिरों का होना असंभव है.