नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को निहंग सिखों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला करने के मामले में सात निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्होंने एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले थे जबकि तीन अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया था. बताया जा रहा है हमला करने वाले निहंग सिखों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


दरअसल हरियाणा से 20 किलोमीटर दूर बलबेडा गांव हैं वहां एक गुरुद्वारा है. ये सभी निहंग उसी गुरुद्वारे में रहते थे. पुलिस ने उस गुरुद्वारे को घेर लिया और गोली भी चलाई. पुलिस की गोली से एक निहंग जख्मी भी हुआ है. पुलिस ने गुरुद्वारे को घेर लिया और सातों को गिरफ्तार कर लिया.


इसके साथ ही पुलिस ने पटियाला का बलबेड़ा गांव के गुरुद्वारे से हथियार भी बरामद किए हैं.  बता दें कि निहंगों को पकड़ने के कमांडो ऑपरेशन चलाया गया. जब पुलिस गुरुद्वारे पहुंची और निहंगो को बाहर आने को कहा तो उन्होंने हमला कर दिया. गुरुद्वारे के अंदर से गोली चलाई गई. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई और इसमें एक निंहग सिख घायल हो गया. अंत में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को गुरुद्वारे में भारी मात्रा में हथियार मिले है. जिसमें पेट्रोल बम भी है.


क्या है पूरा मामला


शाही शहर पटियाला की सनौर सब्जी मंडी के पास  निहंग सिखों की पुलिस वालों से तकरार हो गई, जिसके चलते गुस्से में आए निहंग सिंखों ने पुलिस वालों के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. वहीं अन्य तीन और पुलिसकर्मियों को जख्मी भी कर दिया गया.


दरअसल पटियाला सब्ज़ी मंडी के बाहर लगे पुलिस नाके पर पास मांगने को लेकर चार निहंगों ने पुलिस पर यह हमला किया. पुलिस नाके को अपनी गाड़ी से उन्होंने उड़ा दिया. पुलिस ने गाड़ी घेरी तो तलवारों और धारदार हथियारों से SHO समेत चार पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिस ने आरोपी निहंगों को गिरफ़्तार कर लिया है. उन सब पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो गया है.


एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू का बयान


मौके पर पहुंचे पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह बलबेडा से चार निहंग सिंह गाड़ी लेकर मंडी पहुंचे. पास ना होने कारण मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया और पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे मंडी में जाने नहीं दिया गया. इसी बात को लेकर गुस्से में निहंगों ने पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया. जिसमें एक एएसआई का हाथ काट दिया गया. उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.