झारखंड में बिजली गिरने से सात लोगों की हुई मौत
बोकारो और लोहरदगा में बिजली गिरने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
![झारखंड में बिजली गिरने से सात लोगों की हुई मौत Seven people died due to lightning in Jharkhand झारखंड में बिजली गिरने से सात लोगों की हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/27084003/ar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेदिनिनगर: पलामू जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई जिसके साथ ही राज्य में बिजली गिरने की घटनाओं से मरने वालों का आकंड़ा सात हो गया. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों की उम्र करीब 16 साल थी. बारिश शुरू होने के बाद उन्होंने बघोला गांव में एक आम के पेड़ के नीचे बैठी थी जहां बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बोकारो और लोहरदगा में बिजली गिरने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
बोकारो जिले के अल्कुशा गांव में बारिश के दौरान एक घर पर बिजली गिरने से चार नाबालिग लड़कों की मौत हो गई. इन लड़कों ने यहां बारिश से बचने के लिए पनाह ली थी. सभी पीड़ितों को बोकारो के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि दुसरी घटना में जिले के जारा गांव में बिजली गिरने से एक लड़की बुरी तरह झुलस गई. वह 65 फीसदी तक जल चुकी है और उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं लोहरदगा जिले में एक किसान की मौत बिजली गिरने से हो गई. बता दें कि उस वक्त किसान अपने धान के खेत से घर लौट रहा था.
यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी के बाद सुहाना हुआ दिल्ली का मौसम, सुबह से हो रही है हल्की बारिश हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली में पेड़ों की कटाई जारी, कार्रवाई करेगा वन विभाग अमरनाथ यात्रा: आतंकी संगठन हिज्बुल का नया दांव, कहा- श्रद्धालु हमारे मेहमान हैं टारगेट नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)