पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाये गये पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर बतायी गयी है. वहीं, दूसरी घटना में गुरुवार को अनंतनाग जिले में हिमस्खलन के कारण मकान के ढहने से मलबे में दबने के कारण एक युगल की मौत हो गयी. बचाव दल ने युगल के दो बच्चों को जीवित बचा लिया.
अधिकारी ने बताया कि जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में सोनबरारी-मागम में यह घटना हुई. इस हिमस्खलन में बशीर अहमद कुरैशी और उसकी पत्नी की मौत हो गयी. पुलिस चौकी की घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में गुरुवार की शाम काजीगुंड की तरफ पर जवाहर सुरंग के उत्तरी छोर पर हिमस्खलन हुआ था. सुरंग के निकट चौकी पर तैनात 10 पुलिसकर्मी हिमस्खलन से पहले वहां से सुरक्षित निकल गये थे, जबकि 10 पुलिसकर्मी फंस गये थे.
पुलिस के मुताबिक तेज हवा चलने और बर्फ जमा होने के चलते बचाव दल को शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किल हुई. कश्मीर में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों में हिमस्खलन और कई स्थानों पर हिमपात हुआ है.
अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के 22 जिलों में से 16 के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक हिमपात हुआ हैं. जिले के कुछ हिस्सों में पांच फुट तक बर्फबारी हुई है.
यह भी पढ़ें-
राशिफल, 09 फरवरी शनिवार: कन्या राशि वालों के लिए समय अच्छा है, जानें अपनी किस्मत
देखें वीडियो-