नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख पार हो गई है. अब तक कुल 36,21,245 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकें हैं. इस संक्रमण से 64,469 मरीजों की मौत हुई है वहीं 27,74,801 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 78,512 नए मामले सामने आए. वहीं 971 मरीजों की मौत हुई और 60,868 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट हुए ज्यादातर मामले सात राज्यों से हैं. सात राज्यों में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 70% का योगदान दिया है. इनमें से, महाराष्ट्र ने अधिकतम 21% मामले आए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश 13.5%, कर्नाटक 11.27% तमिलनाडु 8.27%, उत्तर प्रदेश में 8.27%, पश्चिम बंगाल 3.85% और ओडिशा में 3.84%.
वहीं पिछले 24 घंटो में जो संक्रमण से मौत हुई है इसमें लगभग 43% मौतें तीन राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में लगभग 50% मौतें हुई है. इसमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत हुई है. पिछले 24 घंटो में हुई कोरोना की मौतों में महाराष्ट्र में 30.48%, कर्नाटका में 10.92% और आंध्र प्रदेश में 9.06% हुई है.
54% से ज्यादा मामले अकेले चार राज्यों से आतें हैं. ये चार राज्य है महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक. इन चार राज्यों में अब तक कुल 19,63,469 मामले रिपोर्ट हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां 7,80,689 मामले सामने आएं हैं. इसके आंध्र प्रदेश जहां 4,24,767, तमिलनाडु में 4,22,085 और कर्नाटक में 3,35,928 मामले रिपोर्ट हुए हैं.
राहत की बात ये है की भारत में लगातार संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़ती जा रही और मृत्यु दर में कमी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट 76.62% है जबकि मृत्यु दर यानी केस फेटालिती रेट 1.78% है.
यह भी पढ़ें.
सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन पूछताछ जारी, ED ने गौरव आर्या से किए सवाल