Dengue Cases: कर्नाटक में डेंगू के 7000 से अधिक मामले, सीएम सिद्धारमैया ने अधिकारियों से कहा- उठाएं जरूरी कदम
Karnataka Dengue Case: कर्नाटक में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मच्छर जनित रोग में होती वृद्धि को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एहतियाती कदम उठाने के जरूरी निर्देश दिए हैं.
Karnataka News: कर्नाटक में डेंगू के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार (11 सितंबर) को कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मच्छर जनित इस रोग के प्रसार की रोकथाम करने के लिये सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है.
इन पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने अब कमर कस ली. सिद्धारमैया ने लोगों से अपने घर के आसपास साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का आग्रह भी किया.
राज्यभर में डेंगू के 7,000 से अधिक मामले सामने आए
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'पिछले कुछ दिनों में राज्यभर में डेंगू के 7,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,000 से अधिक मामले केवल बेंगलुरु शहर से हैं.'
सिद्धारमैया ने कहा, 'डेंगू के मामले में वृद्धि के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और उन्हें सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए. शहर में, मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए रसायनों के छिड़काव, पानी जमा होने वाले स्थानों की पहचान करने और उन्हें साफ करने सहित प्रभावी उपाय अपनाए जा रहे हैं.'
डेंगू से डरें नहीं, जागरूक रहें- कर्नाटक सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे घर के आसपास साफ-सफाई को प्राथमिकता दें और सावधान रहें. डेंगू से डरें नहीं, जागरूक रहें.' कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को डेंगू की प्रभावी निगरानी और रोकथाम के लिए एक रोग निगरानी डैशबोर्ड की शुरूआत की और एक मोबाइल ऐप जारी किया.
मोबाइल एप हुआ जारी
अधिकारियों ने कहा था कि फिलहाल, डैशबोर्ड और मोबाइल एप दोनों डेंगू पर केंद्रित हैं. हालांकि, इसका उद्देश्य भविष्य में अतिरिक्त बीमारियों का विस्तार करना है. अधिकारियों ने कहा कि डैशबोर्ड तक अभी तक केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अधिकारी ही पहुंच सकते हैं और जल्द ही इसे जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं, मोबाइल एप भी डैशबोर्ड से जुड़ा हुआ एप्लिकेशन है, लेकिन यह स्वतंत्र रूप से कार्य करता है. अभी तक, मोबाइल एप को बीबीएमपी क्षेत्राधिकार में संचालित किया गया है
यह भी पढें : Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि स्टालिन का BJP पर तंज, मच्छर भगाने वाले कॉइल की फोटो की शेयर