नई दिल्लीः भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच तीन देशों ने भारत की यात्रा को लेकर एडवायजरी जारी की है. अमेरिका, कनाडा और जर्मनी ने जारी एडवाइजरी में अपने नागरिकों को भारत ना जाने की सलाह दी है. वहीं इन तीनों देशों ने भारत में रह रहे अपने लोगों जल्द वापस आने के लिए भी कहा है. वहीं कनाडा ने भारत से लौटने वाले यात्रियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई है. वहीं अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को भारत छोड़ने की सलाह दी है.


अमेरिका ने अपने नागरिकों को कहा है कि भारत की यात्रा न करें या जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं. अमेरिका ने भारत की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला देते हुए ऐसा कहा है.


स्वास्थ्य अलर्ट जारी करते हुए नई दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, ''भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल बेहद सीमित हो रही है.''


अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट किया, ''भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं. भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए.''


पहले दिन कोविन एप पर 1.32 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन के लिए अभी नहीं मिली तारीख