जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का कहर, तापमान शून्य से 6.6 डिग्री नीचे तक पहुंचा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Cold Wave Alert: जम्मू-कश्मीर में शीतलहर ने शुक्रवार यानी आज लोगों की हालत खराब कर दी. श्रीनगर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया जबकि घाटी के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया.
Jammu Kashmir Winter: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (6 दिसंबर) को शीतलहर ने दस्तक देते हुए लोगों की हालत खराब कर दी. जानकारी के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. घाटी के बाकी हिस्सों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे जनजीवन प्रभावित बुरी तरह हुआ.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया जो पूरे क्षेत्र का सबसे ठंडा इलाका साबित हुआ. पर्यटन स्थल पहलगाम और गुलमर्ग में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 6.5 और 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कुपवाड़ा और काजीगुंड में भीषण सर्दी
कश्मीर के प्रवेशद्वार माने जाने वाले काजीगुंड में तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि सीमांत जिला कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. बताया जा रहा है कि घाटी के इन हिस्सों में ठंड के कारण पानी के पाइप और झीलों का पानी जमने लगा है.
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में देश के मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम की संभावना जताई है. इसके बावजूद विभाग ने यह भी कहा है कि पहाड़ी और ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ताजा बर्फबारी से तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है जिससे सर्दी का स्तर और भी बढ़ सकता है. IMD ने लोगों को यह चेतावनी दी है कि ठंड में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
साथ ही अधिकारियों ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, तापमान से संबंधित जोखिमों से बचने और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. IMD ने यह भी कहा है कि इस समय क्षेत्रीय स्तर पर सामान्य से ज्यादा ठंड का अनुभव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: US News: डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बढ़ने वाली है 'ड्रैगन' की टेंशन! इस व्यक्ति को नियुक्त किया चीन का राजदूत