Heatwave Alert: दिल्ली-यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में सीवियर हीटवेव! यहां होगी जमकर बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Heatwave Alert in India: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में हीटवेव की स्थिति 20 जून तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद इमसें थोड़ी कमी आ सकती है.
Heatwave Alert: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हीटवेव की स्थिति रविवार (16 जून, 2024) को इन राज्यों में जारी रही. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों में अगले तीन दिनों के दौरान हीटवेव से लेकर सीवियर हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 18 जून को उष्ण लहर (Heatwave) से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग ने जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना जताई है. ऐसा ही मौसम 20 जून तक रह सकता है.
हालांकि मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान में बताया गया कि हरियाणा में 18 जून को अलग-अलग स्थानों पर और 19-21 जून के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब में 18-21 जून के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी.
बारिश कहां हो सकती है?
मौसम विभाग ने कहा कि उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. ऐसा ही मौसम पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी रह सकता है.
कैसा मौसम रहा?
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू' का दौर जारी है. प्रयागराज 47.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ रविवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. हरियाणा और पंजाब में भीषण लू की स्थिति रविवार को भी जारी रही. समराला एवं नूंह में तापमान 47.2 डिग्री व 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इनपुट भाषा से भी.