Air India Flight: दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट में उड़ान के दौरान गंभीर टर्बुलेंस, 7 यात्री हुए घायल
Flight Turbulence: मंगलवार (16 मई) को दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट को उड़ान के दौरान गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें पहुंचीं.
![Air India Flight: दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट में उड़ान के दौरान गंभीर टर्बुलेंस, 7 यात्री हुए घायल Severe mid air turbulence during Delhi Sydney Air India flight injured seven passengers Air India Flight: दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट में उड़ान के दौरान गंभीर टर्बुलेंस, 7 यात्री हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/666ceb14d75ec7da4cb84e60c144ce141684316068247124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Flight Turbulence: दिल्ली से मंगलवार (16 मई) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से सात यात्रियों को चोटें पहुंचीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी. उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है.
एयर इंडिया का एयरक्राफ्ट B787-800 फंसा टर्बुलेंस में
डीजीसीए ने बताया कि घायल यात्रियों को सिडनी पहुंचने पर इलाज मुहैया कराया गया. हालांकि, किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली. फ्लाइट की पहचान AI-302 और विमान की पहचान B787-800 के रूप में हुई है. डीजीसीए ने यह भी बताया कि एयर इंडिया के केबिन क्रू की ओर से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी.
फ्लाइट के आगमन पर 3 यात्रियों ने ली मेडिकल मदद- DGCA
डीजीसीए ने घटना के तुरंत बाद कहा था, ''सिडनी में एयर इंडिया एयरपोर्ट मैनेजर ने फ्लाइट के आगमन पर मेडिकल सहायता की व्यवस्था की और केवल तीन यात्रियों ने चिकित्सा मदद ली.'' घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''16 मई को दिल्ली से सिडनी के लिए संचालित एयर इंडिया की उड़ान AI302 को बीच हवा में टर्बुलेंस (झटकों) का सामना करना पड़ा, जिससे विमान में सवार यात्रियों को असुविधा हुई.''
उन्होंने कहा, ''फ्लाइट ने सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग की और इससे उतरे तीन यात्रियों ने चिकित्सा सहायता प्राप्त की. किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी.'' एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत ऑनबोर्ड हुई इस घटना के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)