Sextortion Case: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ सेक्सटॉर्शन कॉल का मामला सामने आया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस केस में दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की. दिल्ली पुलिस ने इस केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया. क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच करने के बाद मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को भरतपुर से अरेस्ट किया है. 


क्या है पूरा मामला


पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई थी. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की दूसरी तरफ से आपत्तिजनक वीडियो चलने लगा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया. वहीं जब मंत्री की तरफ से पुलिस में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई तो पूरा खेल सामने आ गया. दिल्ली पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया. क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420 और 419 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, जिसके बाद मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया


क्राइम ब्रांच ने जांच की तो पूरा खेल सामने आ गया. क्राइम ब्रांच को पता चला कि यह काम किसी ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन गैंग का है. जांच में सामने आया कि मामले के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद राजस्थान के भरतपुर से दो आरोपियों मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि क्राइम ब्रांच को अभी भी मास्टरमाइंड की तलाश है. इस मास्टरमाइंड की पहचान साबिर के तौर पर की गई है. गिरफ्तार आरोपी सेक्सटॉर्शन कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले ऑर्गनाइज गैंग से जुड़े हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:-


No-Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर कैसे तैयार हुए विपक्षी दल? 'INDIA' की बैठक में क्या-क्या हुआ, जानें इनसाइड स्टोरी