Sexual Abuse In Kalakshetra: चेन्नई पुलिस (Chennai Police) ने कलाक्षेत्र के सहायक प्रोफेसर हरि पद्मन (Hari Padman) को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. कलाक्षेत्र फाउंडेशन की तरफ से संचालित रुक्मणी देवी कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में एक पूर्व छात्रा ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. इसे लेकर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन भी जारी रहा. 


पुलिस ने आरोपी को माधवराम स्थित उसके एक छात्र के घर से गिरफ्तार किया. हैदराबाद से छात्रों के एक समूह के साथ लौटने के बाद 1 अप्रैल की शाम को वह एयरपोर्ट से ही लापता हो गया था. अपना फोन स्विच ऑफ करने से पहले उसने अपने एक करीबी रिश्तेदार को फोन किया था कि वह सुरक्षित है. इससे पुलिस को उसका पता लगाने में मदद मिली. 


प्रोफेसर को कोर्ट में पेशी के बाद हुई जेल 


इंस्पेक्टर विजयकुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 अप्रैल की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया. केरल की रहने वाली एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 354 (ए) और तमिलनाडु की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया. गिरफ्तारी के बाद उसे सैदापेट में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया.


सभी मामलों की जांच करेगा कलाक्षेत्र फाउंडेशन 


यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद आयोग की अध्यक्ष एएस कुमारी ने कहा कि छात्रों को कैंपस में सुरक्षित महसूस करना चाहिए. उन्हें चुप रहने या शिकायत वापस लेने की कोई जरुरत नहीं है. इसके साथ ही निर्देशक रेवती रामचंद्रन सहित कलाक्षेत्र फाउंडेशन के अधिकारियों ने पीड़िता से मुलाकात की. आयोग ने फाउंडेशन से आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट और उन छात्रों की लिस्ट देने के लिए कहा जिन्होंने कोर्स पूरा किए बिना छोड़ दिया. ताकि ऐसे और मामलों की जांच की जा सके. 


ये भी पढ़ें: 


Covid 19: दिल्ली और मुंबई में डरा रही कोरोना की रफ्तार, जानें- पिछले 10 दिनों में किस तेजी से बढ़े केस