अपने पूर्व नेता संदीप कुमार के प्रति AAP का नरम रुख, रेप केस में चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत अब तक नहीं दी
आप के पूर्व नेता संदीप कुमार पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर महिला से रेप करने का आरोप है. इससे संबंधित एक सीडी सामने आई थी. महिला ने कोर्ट में दिए बयान में संदीप कुमार का नाम लिया था.
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर रेप के आरोपी पूर्व मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता संदीप कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए दिल्ली सरकार से करीब सवा साल पहले अनुमति मांगी थी. लेकिन अब तक सरकार ने अनुमति नहीं दी है.
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर इस मामले में दिल्ली सरकार को रिमांइडर भेजा है. नियम के तहत दिल्ली में अगर पुलिस को किसी आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करनी है तो इसकी अनुमति दिल्ली सरकार से लेनी होती है.
संदीप कुमार पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर महिला से रेप करने का आरोप है. इससे संबंधित एक सीडी सामने आई थी. महिला ने कोर्ट में दिए बयान में संदीप कुमार का नाम लिया था. मामला सुल्तानपुरी थाने में दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था और उन्हें कुछ दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. दिल्ली सरकार ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था और आप ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.
बाद में संदीप कुमार एमसीडी के चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए दिखे थे. हालांकि बीजेपी ने कहा था कि उनका बीजेपी के कोई संबंध नहीं था.