Sexual Harassment Allegation On Brijbhushan Singh: अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व चैंपियनशिप में देश को पदक जिताने वाली विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रीय कैंपों में कई कोच और यहां तक की WFI अध्यक्ष ने भी महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया. अब खिलाड़ी एक्शन की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन खिलाड़ियों ने देश को पदक दिलाए, वो आखिर इतने बेबस क्यों हो गए?


टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया और रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी विनेश फोगाट का समर्थन किया है. विनेश ने अपना दुख बयां करते हुए कहा, "टोक्यो ओलंपिक के बाद मुझे फेडरेशन और बृजभूषण सिंह ने देशद्रोही बना दिया था. अध्यक्ष ने बोला कि मैं खोटा सिक्का हूं. इसका क्या मतलब होता है वो पूरा देश जानता है."


'मेरे खिलाफ गलत बातें लिखी गईं'


विनेश ने आगे कहा, "टोक्यो ओलंपिक में हारने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जो उस टाइम पर कोच थे उनसे जबरदस्ती पेपर पर साइन करवाए गए... मेरे खिलाफ गलत बातें लिखी गईं और जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने जबरदस्ती साइन करवाए हैं. महिला खिलाड़ियों के चीफ कोच को WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से डर लगता है."


'आप स्टेज पर खिलाड़ी को थप्पड़ मारते हैं'


बजरंग पूनिया ने भी फेडरेशन व अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "स्टेज पर आप खिलाड़ी को थप्पड़ मारते हैं, आपको ये हक किसने दिया है.. वो गाली दे रहे हैं और उसके हमारे पास वीडियो भी हैं." पहलवानों ने फेडरेशन पर खिलाड़ियों को तंग करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, राजनीति करने और यौन शोषण का आरोप लगाया है. विनेश ने तो यहां तक कह दिया कि अगर किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसके लिए कुश्ती संघ के अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे.


आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण सिंह?


जब पत्रकारों ने WFI अध्यक्ष से पूछा कि क्या महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हुआ है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप अगर सही साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा." 


आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह 2011 से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. रेसलिंग से ज्यादा वो राजनीति के दिग्गज हैं. वो उत्तरप्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद हैं. 6 बार के लोकसभा सांसद हैं. पिछले दिनों उन्होंने राज ठाकरे को लेकर बयान दिया था कि वो उनको अयोध्या नहीं जाने देंगे.


पीएम मोदी से मिलने की मांग


खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग की है. इसी के साथ वो चाहते हैं कि अब बृजभूषण शरण सिंह को अध्यक्ष के पद से हटाया जाए. इस पूरे मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भी दखल दिया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "जिन शेरनियों ने हमारा नाम ओलंपिक्स में रोशन किया है, आज उन शेरनियों को जंतर मंतर पर रोना पड़ रहा है और न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है... हमने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय खेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है... वाकई में ये देश के लिए शर्म की बात है."


ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों ने प्रोटेस्ट करते हुए काट दी सर्द रात, PM मोदी से मिलने की मांग, प्रदर्शन से जुड़ी हर बड़ी बात