Sexual Assault Case Against Karnataka BJP Leader: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. कर्नाटक पुलिस ने 47 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर कर्नाटक भाजपा नेता अरुण कुमार पुथिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने जून 2023 में बेंगलुरु के एक होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया था. महिला ने दावा किया है कि उस वक्त यौन उत्पीड़न के दौरान आरोपी ने उसकी कुछ तस्वीरें, सेल्फी और वीडियो लिए थे. वह इनका इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था.
लोकसभा चुनाव से पहले की थी बीजेपी में वापसी
दक्षिण कन्नड़ जिले में दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला ने आरोपी पर धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का भी आरोप लगाया है. अरुण कुमार पुथिला ने भाजपा के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में पुत्तूर विधानसभा चुनाव लड़ कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बाद में लोकसभा चुनाव से पहले वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में कर्नाटक पुलिस का कहना है कि लोकल थाने में केस दर्ज है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला से विस्तार से पूछताछ की गई है. जल्द ही इस मामले में आरोपी से भी पूछताछ होगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रज्वल रेवन्ना केस में भी बीजेपी पर उठे थे सवाल
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अचानक जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना सेक्स कांड सामने आने के बाद बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठे थे. तब बीजेपी जेडीएस के साथ गठबंधन में थी और हासन सीट से वह गठबंधन के प्रत्याशी थे. पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके प्रचार के लिए आए थे, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें