Ludhiana Court Blast: लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाकिस्तान आने जाने को लेकर भी जांच जारी
Punjab Ludhiana Court Blast: जसविंदर सिंह मुल्तानी लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में विस्फोट की योजना बनाने वाली सिख फॉर जस्टिस का सक्रिय सदस्य है.
Punjab Ludhiana Court Blast: पंजाब में लुधियाना की कोर्ट में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) बताया जा रहा है, जो लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में विस्फोट की योजना बनाने वाली सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सक्रिय सदस्य है. जसविंदर सिंह मुल्तानी से एजेंसियां जर्मनी में पूछताछ कर रही है.
पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है मुल्तानी
एजेंसी को शक है कि मुल्तानी भारत के विभिन्न शहरों में धमाका करने की साजिश में शामिल है, जिसमें लुधियाना भी शामिल था. जसविंदर सिंह मुल्तानी पंजाब के होशियारपुर में मुकेरिया का रहने वाला है और इसका जन्म साल 1976 में हुआ था. बताया जा रहा है कि मुल्तानी दो भाई है और दोनों जर्मनी में दुकान चलाते हैं. क्या मुल्तानी पाकिस्तान गया था या नहीं, एजेंसियां इसको लेकर भी उससे पूछताछ कर रही हैं.
खुफिया एजेंसियों को शक है कि जसविंदर सिंह मुल्तानी भारत के विभिन्न शहरों में धमाके की साजिश बनाने में शामिल है, जिसमें दिल्ली, लुधियाना और मुंबई भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला मुल्तानी एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है.
गगनदीप सिंह ने किया था ब्लास्ट- पुलिस
बता दें कि 24 दिसंबर को लुधियाना की कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हुई थी और पांच लोग जख्मी हो गए थे. ब्लास्ट की जांच के बाद पता चला की मारे गए शख्स का नाम गगनदीप सिंह था. पुलिस ने बताया कि गगनदीप कोर्ट के रिकॉर्ड रूम को उड़ाना चाहता था. वह पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार और ड्रग्स स्मग्लिंग केस में आरोपी भी था. गगन पंजाब के खन्ना का रहने वाला था. अगस्त 2019 में उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.