SFJ Threats: ऐसा शिमला में भी हो सकता है... मोहाली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को खालिस्तान समूह की धमकी
Punjab Blast: सिख फॉर जस्टिस की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मोहाल में इंटेलिजेंस दफ्तर पर हुए हमले से सीखें, यह शिमला में भी हो सकता है.
![SFJ Threats: ऐसा शिमला में भी हो सकता है... मोहाली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को खालिस्तान समूह की धमकी SFJ threaten Himachal Pradesh Chief Minister says this could have been SHIMLA SFJ Threats: ऐसा शिमला में भी हो सकता है... मोहाली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम को खालिस्तान समूह की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/9628c209a012a9a88567e0386db77cc3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर सोमवार को हुए हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर पर हुए हमले से सीखें, यह शिमला में भी हो सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि धर्मशाला में सिख फॉर जस्टिस ने झंडे लगाए है, इस समुदाय को न भड़काए नहीं तो आपका इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा.
भगवंत मान बोले- धमाके की हो रही जांच
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि सीएम मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है.
भगवंत मान ने पंजाबी में ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब पुलिस मोहाली में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.’’ गौरतलब है कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार की रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. राजनीतिक दलों ने इसे ‘‘परेशान करने वाली’’ और ‘‘चौंकाने वाली’’ घटना करार दिया है.
चड्ढा ने कहा- कायरतापूर्ण कृत्य
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने इस घटना को कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया और कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में धमाका उन ताकतों का कायरतापूर्ण कृत्य है, जो राज्य की शांति को भंग करना चाहते हैं. पंजाब सरकार इस घटना में शामिल लोगों को बख्शेगी नहीं और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’
‘आप’ के एक अन्य सांसद संदीप पाठक ने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय है. पाठक ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफाई मुख्यालय पर हमला निंदनीय है. मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.’’
आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. कंग ने ट्वीट किया, ‘‘ मोहाली में हुआ धमाका दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है. हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी को भी शांति एवं सद्भाव के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. इससे पंजाब विरोधी ताकतों की घबराहट का अंदाजा लगाया जा सकता है.’’
ये भी पढ़ें: Mohali Blast: पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला बड़ी साजिश का हिस्सा, खालिस्तानी आतंकी संगठन पर शक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)