(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विदेशों में रहने वाले सिखों के लिए SGPC का बड़ा कदम, इंटनेरशनल सिख एडवाइजरी बोर्ड का होगा गठन
Shiromani Gurdwara Management Committee: एसजीपीसी ने अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है.
Shiromani Gurdwara Management Committee: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने एक अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड (International Sikh Advisory Board) स्थापित करने का फैसला किया है जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि (Representative) शामिल होंगे.
ये बोर्ड विदेशों में रहने वाले सिखों (Sikh) के मुद्दों और शिकायतों को हल करने का प्रयास करेगा और सिख धर्म के प्रचार में स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों का समर्थन करेगा. एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC President Harjinder Singh Dhami) के नेतृत्व में यहां अमृतसर (Amritsar) में हुई एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
दुनिया भर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रह रहे- एसजीपीसी अध्यक्ष
इस बैठक के दौरान दुनिया के विभिन्न देशों में सिख निकाय के उप कार्यालय स्थापित करने को भी मंजूरी दी गई. बैठक के बाद, धामी ने कहा कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रह रहे हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए एसजीपीसी अंतरराष्ट्रीय सिख सलाहकार बोर्ड की स्थापना करेगी. उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सिख समुदाय के सदस्यों के साथ सीधे और आसान संपर्क के लिए विभिन्न देशों में अपने कार्यालय भी स्थापित करेगी.
यह भी पढ़ें.
सऊदी अरब में लड़कियां कर रहीं पोल डांस, आग बबूला हुए कट्टरपंथी