Aryan Khan Drugs Case: क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के आवश्यक दस्तावेज़ लेकर आज शाहरुख खान के बॉडीगार्ड एनसीबी के दफ्तर पहुंचे. एनसीबी के अधिकारी गुरुवार को आर्यन से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ों की मांग के साथ उनके घर मन्नत पहुंचे थे. जिसके बाद आज किंग खान के बॉडीगार्ड के ज़रिए आर्यन के दस्तावेज़ एनसीबी दफ्तर पहुंचाए गए हैं.


गुरुवार को जब एनसीबी के अधिकारी शाहरुख के घर पहुंचे तो माना जा रहा था कि मन्नत पर छापा पड़ा है. हालांकि बाद में एनसीबी ने साफ किया कि ये छापेमारी नहीं थी, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बयान जारी कर कहा था, ''आज एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारी शाहरुख खान के आवास मन्नत पर गए और उन्होंने शाहरुख खान से आर्यन खान मामले की जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे.''


गुरुवार को बेटे से मिले शाहरुख खान


शाहरुख खान ने गुरुवार को अपने बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मुलाकात की. आर्यन इस महीने की शुरुआत में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से बंद हैं. मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद जेल में उनका इंतजार बढ़ गया है. एनसीबी ने एक क्रूज जहाज पर से कथित रूप से मादक पदार्थ जब्त होने के बाद तीन अक्टूबर को इस मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से पहली बार आर्यन के परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने पहुंचा.


100 Cr Vaccination: 100 करोड़ टीकाकरण पर कांग्रेस बोली- सरकार ने फ्री में कुछ नहीं दिया, करदाताओं का पैसा करदाताओं पर ही किया खर्च


Mumbai Fire: मुंबई के लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत