नई दिल्ली: बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज दिल्ली लाया गया है. शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया. शहाबुद्दीन को पटना से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली लाया गया.


शहाबुद्दीन के चलते संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म भी बदला गया. आमतौर पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आती है लेकिन इसे आज प्लेटफॉर्म 16 पर लाया गया. शहाबुद्दीन के पहुंचने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. तिहाड़ में ही शहाबुद्दीन का मेडिकल कराया जाएगा.


रेलवे सूत्रों ने बताया कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन की बोगी में 1 से 16 नवंबर के बर्थ शहाबुद्दीन और उनके साथ जाने वाले सुरक्षा बलों के लिए आरक्षित किए गए थे.


संपूर्ण क्रांति ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने पर एस 2 कोच को बंद कर दिया गया और स्थानीय टीवी चैनलों के रिपोर्टरों द्वारा दिखाया गया कि कोच के बाकी यात्रियों को एस 01 और एस 03 में जाने को कहा गया. जिन्हें रेलवे द्वारा दूसरी बोगियों में स्थान उपलब्ध कराया गया.