Police Probe In Shahbad Dairy Case: दिल्ली की दहला देने वाली घटना शाहबाद डेयरी हत्याकांड मामले में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. इसी क्रम में एक नया घटनाक्रम सामने आया है. आरोपी साहिल खान ने पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस के सामने ये खुलासा किया है कि वो अपने अपमान से इतना ज्यादा आहत था कि इसका बदला साक्षी और उसके दोस्तों से हर हाल में लेना चाहता था.


उसने वारदात वाले दिन दोपहर से ही शराब पीना शुरू कर दिया था, इसके बाद दिन ढलते ही वो साक्षी और उसके उन दोस्तों (जिन्होंने नाबालिग लड़की के साथ मिलकर साहिल को टॉय गन से धमकाया था) की फिराक में इस मकसद से इधर-उधर घूमता रहा कि जो भी सामने आएगा उसी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपने अपमान का बदला लेगा.


नाबालिग लड़की से हो गया सामना


इत्तेफाकन सबसे पहले ये लड़की वहां पहुंची और साहिल ने चाकू से इस पर ताबड़तोड़ वार कर डाले. पुलिस सूत्रों का कहना है कि साहिल इतना बौखलाया हुआ था कि अगर नाबालिग लड़की का कोई दोस्त भी उसके सामने आता तो वो उसे भी चाकू से मार देता.



क्यों बौखलाया हुआ था साहिल?


आउटर नॉर्थ जिले के पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया है कि मृतका ने उसे अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मिलकर टॉय पिस्टल से धमकाया था. उस समय उसे नहीं पता था कि पिस्टल खिलौना है या फिर असली है. नाबालिग लड़की ने पिस्टल साहिल की कमर के नीचे लगाई थी और उसे अपशब्द भी कहे थे. साहिल इस बात से बेहद ज्यादा आहत हो चुका था और वो हर हाल में इस अपमान का बदला लेना चाहता था.


साहिल ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया है, उसमें उसने कहा है कि 28 मई की दोपहर में ही वो शाहबाद डेरी पहुंच गया था. फिर उसने दोपहर से ही शराब पीनी शुरू कर दी थी. वो रह-रहकर अपने अपमान को याद करता और खुद को नशे में डुबा देता. शाम को जब उसके अंदर का गुस्सा नशे के साथ उसके सिर चढ़ गया तो वो अपने अपमान का बदला लेने के लिए घटनास्थल के पास पहुंचा. चूंकि वहीं से कुछ दूरी पर नाबालिग लड़की के दोस्त भी रहते थे. साहिल का दावा है कि वो उन सभी से अपने अपमान का बदला लेना चाहता था, जिन्होंने इस लड़की के साथ मिलकर उसे धमकाया था.


पुलिस का कहना है कि अगर साहिल की बात पर यकीन करें तो वो किसी एक को टारगेट कर मौके पर नहीं पहुंचा था. उसका दावा है कि वो इस फिराक में था कि नाबालिग लड़की और उसके दोस्तों में से जो भी उसे मिलता है, वो उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर देगा. ऐसे में नाबालिग लड़की की किस्मत खराब थी, वो साहिल के सामने पड़ गई और साहिल ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: 'हमने कभी साहिल का नाम नहीं सुना...', डांटने और पीटने की बात पर बोली पीड़िता की मां