Tribute To Mahatma Gandhi: 'बापू ने पूरे देश को प्रेम के साथ जीना और सच के लिए लड़ना सिखाया', बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी
Shaheed Diwas 2023: भारत की आजादी के ठीक 5 महीने 15 दिन बाद महात्मा गांधी को दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में तीन गोलियां मार दी गई थी. दुनियाभर के लिए गांधी अहिंसा के प्रेरणादायक थे.
Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज ही के दिन साल 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. आज (30 जनवरी) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर आज दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई नेताओं ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया. राहुल गांघी ने कहा, 'राष्ट्रपिता को कोटि कोटि नमन. बापू ने पूरे देश को प्रेम सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लोगों को लड़ना सिखाया. महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें नमन.'
बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2023
राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को किया नमन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. आजादी के अमृत काल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'
स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2023
आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/ZBYH3cUg0S
वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया, "मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान विचारों का स्मरण करता हूं. मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र-सेवा में अपना बलिदान कर दिया. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता."
ये भी पढ़ें:
Shaheed Diwas 2023: आज का शहीद दिवस 23 मार्च से क्यों अलग? इससे पीछे की बड़ी वजह जान लीजिए