(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कंगना रनौत के ट्वीट पर बिल्किस दादी ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा है?
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान शाहीन बाग की बिल्किस दादी मशहूर हुई थीं. उन्होंने कंगना रनौत को लेकर कहा कि वो भी हमारी बेटी है. हमें नासमझ कह रही है. हम सौ-सौ रुपये में नहीं बैठते, हम देश बचाने के लिए बैठे थे.
नई दिल्ली: बिल्किस बानो दादी एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. इनके बारे में अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि शाहीन बाग की ‘अनपढ़ दादी’ बिना किसी जानकारी के प्रदर्शन में जुट गईं. इस तरह से लोगों को मोहरा बना लिया जाता है जिनको कुछ पता नहीं होता है.
इस पर बिल्किस दादी ने कहा, “वो भी हमारी बेटी है. हमे नासमझ कह रही है. जब हम बच्चे पैदा करना जानते हैं, उन्हें लिखाना-पढ़ाना जानते हैं तो वैसे ही थोड़ी बैठे हैं. जामिया में, जेएनयू में हमारे बच्चों को मारा तो हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ. पुलिस की बर्बरता हमसे देखी नहीं गई.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कंगना को मैंने कभी देखा भी नहीं है. हम सौ-सौ रुपए में नहीं बैठते, हम देश बचाने के लिए बैठे थे. किसान की बेटी हूं, किसान की बहू हूं. देश को समेटने के लिए बैठी थी. उम्र पाई है, सफेदी वैसे ही नहीं आई है. ये कल परसों की पैदा हुई है. हम क्या नहीं जानते हैं. ज़रूरत पड़े तो बाहर निकलना, आवाज़ उठाना भी जानते हैं.”
दिल्ली पुलिस को ‘ऑपरेशन मिलाप’ में मिल रही है बड़ी कामयाबी, 100 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया