नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अपील की कि वे अपना प्रदर्शन  कहीं और शिफ्ट कर लें. पुलिस ने कहा कि धरने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है. एसीपी जगदीश यादव ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक को लेकर दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि आप प्रदर्शन कहीं और शिफ्ट कर लीजिए आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी.


जाहिर है कि शाहीन बाग में एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है. वहां पर कई शोरूम भी हैं जो एक महीने से बंद पड़े हैं.  इसके चलते कालिंदा कुंज रोड भी बंद पड़ा हुआ है. ये रोड दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. एक महीने से सड़क पूरी तरह बंद है, इस वजह से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. डीएनडी पर इसका असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि पूरा ट्रैफिक यहीं डायवर्ट हो गया है.


कालिंदी कुंज वाले रोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मजबूरी में डीएनडी और आश्रम होकर वैकल्पिक रास्ता चुनना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को घंटों लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक आश्रम चौक से रोजाना लगभग 30,000 वाहन होकर गुजरते हैं. लेकिन जब से शाहिनबाग और कालिंदी कुंज वाले रास्ते पर प्रदर्शन चल रहा है तब से आश्रम चौक पर अतिरिक्त एक लाख वाहन इस रास्ते का इस्तेमाल करने लगे हैं.


CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत में चल रहे हैं कट्टरपंथ निरोधक कैंप


बता दें कि 14 जनवरी मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में शाहीन बाग सड़क खाली कराने को लेकर एक याचिका पर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस पर फैसला छोड़ दिया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई करें. शाहीन बाग में महिलाओं के साथ उनके बच्चे में प्रदर्शन में मौजूद रहते हैं. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने लोगों से बात की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.