नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों के नेता प्रदर्शनकारियों के समर्थन में वहां पहुंचे हैं. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी शाहीन बाग पहुंचे.

यहां पहुंचकर उन्होंने कहा,'' हमलोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. ये संविधान के विरुद्ध है. हमलोग केंद्र की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ हैं. किसी को अधिकार नहीं है कि वह लोगों से नागरिकता का सबूत मांगे. मुझे यहां भाषण देने के लिए कहा गया लेकिन मैंने नहीं दिया क्योंकि मैं इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहता.''


बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ कई बड़े राजनीतिक दल और नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. अभी हाल ही में कांग्रेस के ही नेता शशि थरूर ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

खतरनाक खेल है NPR, राज्यों को सावधानी बरतनी चाहिए- ममता बनर्जी

असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस नेता पर निशाना, पूछा- बताओ कहां है मेरी दूसरी पत्नी?