शाहीन बाग ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी एक्शन में दिख रही है. इस मामले में एनसीबी ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है. हवाला कारोबार से जुड़ा शमीम एनसीबी के हत्थे चढ़ गया है.  शमीम की गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली से हुई है. बताया जा रहा है कि शमीम के दुबई और कई दूसरी जगहों में भी सीधे संपर्क थे. शमीम हेरोइन से होने वाली कमाई का पैसा हवाला के जरिए विदेश भेजता था. वह दुबई में बैठे शाहिद के भी संपर्क में था. 


पिछले दिनों NCB की दिल्ली यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नार्को बरामद किया था. वहां से 30 लाख कैश और नोट गिनने की मशीन भी मिली थी.ड्रग्स को ट्रैवल बैग में छिपाया गया था. हेरोइन अफगानिस्तान और कैश हवाला के जरिए आया था. ये हेरोइ समुद्री और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक हेरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक कर लाया जाता था.इसके तार इंडो-अफगान सिंडिकेट से जुड़ रहे हैं. ये हेरोइन पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई होती थी. इसके बाद वहां भी छापेमारी की गई थी. इसमें इंटरनेशनल सिंडिकेट का लिंक भी जुड़ा हुआ है.


इस मामले में अब तक एनसीबी दो अफगान और दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन चारों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड एनसीबी को मिली है. NCB के अधिकारियों ने यह भी बताया था कि अगर इस मामले में ED और NIA की मदद की जरूरत पड़ी तो वो भी ली जाएगी. NCB की टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. एजेंसी चाहती है कि इसके पीछे और कौन कौन लोग है और दुबई से जो ऑपरेट कर रहा है वो कौन है.


ये भी पढ़ें


Prashant Kishor Party: प्रशांत किशोर खुद तय करेंगे राजनीति का सफर, बनाएंगे अलग पार्टी! बिहार से होगी शुरुआत


Russia Ukraine War: रूस ने कहा- विजय दिवस तक यूक्रेन पर कार्रवाई नहीं रुकेगी, 9 मई के बाद युद्ध खत्म होने की अटकलें तेज