शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी के पिता ने AAP से कनेक्शन की बात नकारी
शाहीन बाग गोलीकांड के आरोपी कपिल बैंसला के परिवार वालों ने आम आदमी पार्टी से अपने रिश्तों को सिरे से खारिज किया है.परिवार वालों का कहना है कि वो शुरू से ही बीएसपी से जुड़े हुए थे और बाद में तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी
![शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी के पिता ने AAP से कनेक्शन की बात नकारी Shaheen Bagh Golikand accused family says they are not associated with AAP शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी के पिता ने AAP से कनेक्शन की बात नकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05070043/AAP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: शाहीन बाग गोलीकांड के आरोपी कपिल बैंसला के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (आप) से अपने रिश्तों को सिरे से ख़ारिज किया है. युवक के पिता का दावा है कपिल बैंसला के मोबाइल से मिली तस्वीरें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सम्मान करते हुए आप नेता ने ये टोपी उसे गांव में ही पहनाई गई थी.
युवक के पिता का कहना है कि वो शुरू से ही बीएसपी से जुड़े हुए थे और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. उन्होंने कहा कि 2012 में तबीयत खराब रहने की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी. युवक के पिता का कहना है कि जिस भी पार्टी के नेता उसके यहां आते हैं चाहे वह कांग्रेस, बीजेपी या निर्दलीय हों वह सबका स्वागत करते हैं.
फोन से तस्वीरें कर दी गई थीं डिलीट
इससे पहले आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान कपिल के मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीरें मिली थी. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कपिल का मोबाइल उसके घर से बरामद किया था. ये मोबाइल वारदात के बाद कपिल ने अपने दोस्त को देकर वहां से भगा दिया था. मोबाइल से सभी तस्वीरें डिलीट कर दी गयी थी.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब मोबाइल का डाटा रिट्रीव कराया तब इन तस्वीरों का खुलासा हुआ जिन्हें वारदात के बाद डिलीट कर दिया गया था. ऐसे में सवाल ये उठता है की मोबाइल से तस्वीरें किसने और क्यों डिलीट की. क्या तस्वीरों को डिलीट करने का मकसद कपिल के आम आदमी पार्टी कनेक्शन को छुपाना था.
क्राइम ब्रांच की जांच में हो सकते हैं और भी खुलासे
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल को दो ओर दिनों की पुलिस कस्टडी में ले लिया है. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है की कपिल के साथ और कौन कौन शख्स इस वारदात में शामिल था. क्या कही किसी के कहने पर तो नही उसने इस वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव में बजरंग बली की एंट्री, केजरीवाल ने गायी हनुमान चालीसा तो बीजेपी ने भी किया तीखा वार
कांग्रेस नेता नगमा बोलीं- अनुराग ठाकुर के विवादित बयान की वजह से दिल्ली में चली गोलियां![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)