Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग की सड़कों पर सोमवार को एमसीडी का बुलडोजर उतरा. हालांकि इस दौरान बुलडोजरों को स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के कार्यकर्ता बुलडोजर के आगे लेट गए. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई बीजेपी के इशारे पर हो रही है. बुलडोजर के सामने से जैसे ही कांग्रेस के पुरुष कार्यकर्ताओं को हटाया गया, महिला कार्यकर्ता बुलडोजर को रोककर खड़ी हो गईं, जिन्हें महिला सुरक्षाकर्मियों ने हटाया.  


एमसीडी की इस कार्रवाई का लोगों ने भी विरोध किया और सरकार से गुहार लगाई. एक महिला ने रोते हुए कहा कि हमारे घर में कोई कमाने वाला नहीं है. महिला स्ट्रीट वेंडर का सर्टिफिकेट लेकर खड़ी थी. महिला ने कहा, 'हम यहां कई सालों से हैं. अब तक हमें किसी ने कुछ नहीं बोला. हम यहीं पर सब्जी बेचते हैं. हमें कुछ नहीं बताया गया, कोई नोटिस नहीं मिला. मेरी दुकान चली जाएगी तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.'


इस बीच, एक वकील ने शाहीन बाग समेत दक्षिणी दिल्ली के दूसरे इलाकों में नगर निगम की तरफ से की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ मामला रखा. जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने कहा कि फ़ाइल दूसरे पक्ष को दें. दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. कोर्ट ने संकेत दिया कि आज सिर्फ इसी मामले को सुना जाएगा. जहांगीरपुरी मामला अब गर्मी की छुट्टियों के बाद लगेगा. बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हर जगह कार्रवाई चल रही है. इसे आप और कांग्रेस सांप्रदायिक रंग दे रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई अतिक्रमण करते हैं तब सेक्यूलर हो जाता है, जब कार्रवाई होती है तब सांप्रदायिक हो जाता है. आप और कांग्रेस तृष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- Shaheen Bagh: दिसंबर की सर्दी...बुजुर्ग महिलाओं के हाथों में तिरंगा...CAA विरोधी आंदोलन का एपीसेंटर शाहीन बाग


Schools In India: सरकारी स्कूलों की तादाद घटी, प्राइवेट की बढ़ी, एक साल में 51 हजार विद्यालयों पर लग गए ताले