दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुईं शाहीन बाग की बिल्किस ‘दादी'
TIME मैगज़ीन ने 2020 के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत से पांच लोगों के नाम शामिल हैं जिनमें पीएम मोदी भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग प्रदर्शन में एक नाम बार-बार सामने आया, वह था "बिल्किस दादी" का नाम. 82 वर्ष की बिल्किस बानो दादी शाहीन बाग़ प्रदर्शन का जाना माना चेहरा थी.
दादी को टाइम मैगज़ीन ने 2020 के सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की लिस्ट में शामिल किया है. 'शाहीन बाग की दादी' के रूप में मशहूर बिल्किस बानो को आइकन कैटेगरी में जगह दी गई है.
शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चले एक लंबे आंदोलन में बिल्किस दादी उन सैकड़ों महिलाओं में शामिल थी जो इस आंदोलन का हिस्सा थे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कई बार मीडिया से कहा था की सरकार जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लेगी तब तक वह शाहीन बाग में प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगी.
दिल्ली में हुए इस बड़े प्रदर्शन ने कोलकाता, मुंबई, लखनऊ के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर छोटे-छोटे आंदोलन को जन्म दिया. शाहीन बाग में चले प्रदर्शन में एक्टिविस्ट से लेकर स्थानीय लोगों ने लंबे वक्त तक प्रदर्शन किया. जब भारत में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा तब एहतियातन प्रदर्शन स्थल को पुलिस ने खाली करवा दिया था. टाइम मैगजीन की तरफ से लिस्ट जारी होने के बाद से ही ट्विटर पर 'शाहीन बाग' ट्रेंड करने लगा.
प्रधानमंत्री मोदी समेत 5 भारतीय इस साल TIME मैगज़ीन ने 2020 के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी, एक्टर आयुष्मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता और शाहीन बाग़ आंदोलन से चर्चा में आई बिल्किस दादी का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें:
कृषि मंत्री ने माना कमलनाथ सरकार में 51 जिलों में हुई कर्ज माफी, राहुल गांधी ने कहा- जो कहा, वो किया