नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के कई युवा नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिंधिया के इस्तीफे से ये बात साफ हो गई है कि युवाओं को राहुल गांधी में कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब से अजय माकन ने फिर से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग की है तबसे पार्टी के युवा नेताओं में जबरदस्त हलचल मची हुई है.
'सिंधिया ने बाद कई नेता देंगे इस्तीफा'
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा देकर शुरुआत कर दी है और कई नेता कतार में हैं. हुसैन ने कहा कि कांग्रेस में सिंधिया का अपमान हुआ है, जिससे उनके आत्म सम्मान को चोट पहुंची है.
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के इस्तीफे के बाद कहा कि कांग्रेस के कई युवा नेता पार्टी में निराश और हताश हैं. बिश्नोई के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के चलते युवा नेताओं को भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. हुसैन ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को इन्हीं वजहों से इस्तीफा दिया है.
'अल्पमत में है कमलनाथ सरकार'
सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफे से बीजेपी गदगद है और उसे मध्यप्रदेश में अपनी सत्ता में वापसी साफ नजर आ रही है. शाहनवाज हुसैन भी अपनी खुशी नहीं छुपा पाए और कहा कि विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. हालांकि इस सवाल पर कि क्या बीजेपी अब मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी, शाहनवाज ने बात को टालते हुए बस इतना कहा कि कांग्रेस के अलावा तो राज्य में सिर्फ बीजेपी ही विकल्प है.
ये भी पढ़ें
सियासी संकट के बीच CM कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, छह मंत्रियों को तुरंत हटाने की मांग की
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा