पटना: बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पटना के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए दो सौ सीटें पार करेगी. उन्होंने सफाई दी कि पिछले विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे पर वो बातें पुरानी हो गई.
शाहनवाज हुसैन ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपने सहयोगी को नहीं छोड़ती और छोड़ने के बाद हम लोग उन्हें कोई कटु बात नहीं कहते. क्योंकि हमने जिनको अपने साथ रखा उनको अपने साथ रखने का पूरा प्रयास करते हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले कहा था कि 39 सीटें जीतेंगे और हम 39 सीट जीते.नीतीश कुमार की इमेज एक विकास पुरुष की है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार में जिस तरह का काम कर रही है, इसमें कोई शक नहीं है कि हम जीतेंगे और जीत का जश्न हम हवाई जहाज में नहीं पूरे बिहार की जनता के बीच में मनाएंगे.’’
राजद्रोह मामला: कोर्ट ने कहा- शहला राशिद को गिरफ्तार करना है तो 10 दिन पहले जारी करे नोटिस
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''गठबंधन के साथ रखने में हमें महारथ हासिल है. लंबे काल तक हमारा गठबंधन रहता है. हमने गठबंधन के पूरे साथियों को पूरा सम्मान दिया है और सम्मान देंगे. चंद्रबाबू नायडू पिछली बार छोड़कर गए तो उनसे बड़े नेता नीतीश कुमार हमारे साथ आए भी हैं. अभी-अभी दुष्यंत चौटाला एक नए साथी के रूप में हमें मिले हैं. सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास यह सिर्फ हमारे लिए नारा नहीं है, हमारी जीवन पद्धति बन गई है.’’ शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार जेडीयू के सुप्रीम लीडर हैं हमारे भारतीय जनता पार्टी के सुप्रीम लीडर नरेंद्र मोदी जी हैं. नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उनकी बात जिनसे होनी है उनसे होगी. इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है.
उधर महाराष्ट्र की सिसायत का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन कहा कि कांग्रेस को अपने दफ्तर में वीर सावरकर की तस्वीर लगानी चाहिए. खासतौर पर अपने बैनर पर बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर तो अभी से लगानी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना के साथ बातचीत कर रही है जिसके साथ उनके बातचीत की कोई संभावना नहीं थी. कांग्रेस पार्टी तीन नंबर की सीट पर बैठ कर एक नंबर का खेल करना चाह रही है.
यह भी देखें