Gaming Religious Conversion: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑनलाइन गेमिंग (Online Game) के जरिए नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण (Conversion) का मामला सामने आया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. रविवार (11 जून) को पुलिस ने आरोपी शाहनवाज मकसूद खान को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मकसूद खान की उम्र 23 साल है और उसे धर्मांतरण अधिनियम की धारा 35(1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपी को तलाशने का काम मुंब्रा पुलिस थाने को दिया गया था. पुलिस अधिकारी कुंभार ने बताया कि आरोपी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा गया था जिसमें उसके खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं.
वेलोरेंट गेम के जरिए कराया धर्मांतरण
पुलिस ने बताया कि अलीबाग के एक लॉज से करीब 11 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया था. आरोपी और पीड़ित लड़का एक दूसरे को 2021 की शुरुआत से एक गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए जानते थे. दिसंबर 2021 के आखिर में उन्होंने साथ में वेलोरेंट गेम खेलना शुरू कर दिया था.
पुलिस कराएगी शाहनवाज का मेडिकल टेस्ट
ठाणे पुलिस शाहनवाज का आज मेडिकल टेस्ट कराने वाली है. शाहनवाज को सोमवार (12 जून) को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर गाजियाबाद पुलिस ट्रांसिट रिमांड की मांग करेगी. अगर गाजियाबाद पुलिस को शाहनवाज की ट्रांजिट रिमांड मिल जाती है तो उसे उत्तर प्रदेश पुलिस लेकर जाएगी.
जाकिर नाइक के भाषण पर हुई थी चर्चा
वेलोरेंट गेम खेलते हुए जब वे टारगेट प्लेस आइस-बॉक्स पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले धर्मांतरण की बात की और जाकिर नाइक के भाषण पर चर्चा की. आरोपी अपने आवास पर कंप्यूटर पर गेम खेल रहा था. उसके पास से वन प्लस मोबाइल बरामद किया गया है.
दरअसल, गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए एक नाबालिग बच्चे के धर्मांतरण का मामला सामने आया था. शख्स ने आरोप लगाया कि उसका बेटा ऑनलाइन गेम के जरिए मुंबई के रहने वाले शाहनवाज उर्फ बद्दो के संपर्क में आया था. इसके बाद उसके बेटे का इस्लाम की तरफ झुकाव होने लगा. बेटे ने उन्हें बताया कि बद्दो के कहने पर उसने इस्लाम कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: