Shahrukh Khan Meets Aryan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आज क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की ऑर्थर जेल (Arthur Road Jail) में बंद बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 15 से 17 मिनट तक मुलाकात हुई. आर्थर रोड जेल अथॉरिटी ने आज ही अपने नियमों में बदलाव करते हुए कैदियों और उनके परिजनों या वकीलों के बीच प्रत्यक्ष मुलाकात को इजाजत दी है. इन नियमों की वजह से ही शाहरुख 17 दिनों तक अपने बेटे आर्यन से नहीं मिल पाए थे.


दरअसल आज से पहले तक कोरोना संकट काल के दौरान कैदियों और उनके परिजनों या वकीलों के बीच प्रत्यक्ष मुलाकात पर रोक थी. लेकिन अब परिजन कैदियों से मिल सकते हैं. जानिए जेल के किन-किन नियमों में किया गया बदलाव.


कोरोना संकट काल के दौरान के नियम?


कोरोना संकट काल के दौरान जेल में सजा काट रहे कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए बाहरी लोगों से संपर्क को काट दिया गया था. कोई भी परिजन या वकील किसी भी कैदी या अंडर ट्रायल कैदी से आमने सामने मुलाकात नहीं कर सकते थे, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद एक नया रास्ता निकाला गया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऑनलाइन मीटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जेलो को को दिए.


आर्थर रोड जेल में 11 मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे . इन मोबाइल फोन्स में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जेल में सजा काट रहे कैदी अपने परिजन से बात कर सकते थे. एक हफ्ते में एक बार  5 से 10 मिनट के लिए हर कैदी को यह इजाज़त मिलती थी. पिछले हफ्ते ही शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन खान से मोबाइल वीडियो कॉलिंग के जरिए 10 मिनट बात की थी.


आज 21 अक्टूबर से क्या हैं नियम?


आज से परिजन जेल में बंद कैदी से आमने सामने बात कर सकते हैं. जांच के लिए आधार कार्ड और अन्य डॉक्युमेंटस दिखाकर प्रवेश मिलता है. बातचीत के लिए 5 से 15 मिनट समय दिया जाता है. बातचित के दौरान दोनों तरफ के बीच एक ग्लास फेंसिंग है. दोनो तरफ इंटरकॉम रखा जाता है. जेल में मिलने आए परिजन अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाएं या नेगेटिव RT PCR रिपोर्ट लेकर आएं तो जेल अथॉरिटी का काम आसान हो जाता है, हालांकि जो यह सर्टिफिकेट नहीं लाते हैं उनकी बॉडी टेंपरेचर की जांच करने के बाद उन्हें अंदर भेज दिया जाता है.


पूरे जेल परिसर में रहने के दौरान मास्क लगाए रखना बेहद जरूरी है . जगह-जगह रखे गए सैनिटाइजर से हाथ से सेनेटाइज करना जरूरी है. हफ्ते में सिर्फ एक बार परिजन या वकील अंडर ट्रायल आरोपी से मुलाकात कर सकते है. मुलाकात के दौरान दो लोग मौजूद रह सकते हैं. कोरोना संकटकाल के समय शाहरुख खान पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने जेल में जाकर अपने बेटे से प्रत्यक्ष मुलाकात की.


यह भी पढ़ें-


Shahrukh Khan Meets Aryan: सलाखों के पीछे बंद आर्यन से मिलकर भावुक हुए शाहरुख खान, जानिए दोनों ने क्या बातचीत की


Drugs Case: एक्ट्रेस Ananya Pandey के घर NCB का छापा, पूछताछ के लिए बुलाया