Shahzad Bhatti Video: मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब एक और वीडिया सामने आया है. पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने यह वीडियो जारी किया है. इसमें वह साफ-साफ कह रहा है कि उसने ही इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल की विदेश भगाने में मदद की. भट्टी ने यह भी कहा कि ऐसा उसने गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर किया.


डॉन शहजाद भट्टी ने 2 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में और भी बहुत कुछ कहा है. इस वीडियो में वह ज्यादातर वक्त लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ करता नजर आया है. उसने लॉरेंस को अपना छोटा भाई तक कहा है. वह पाकिस्तानी माफिया फारुख खोखर का राइट हैंड है. बता दें कि इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी जीशान खुद भी एक वीडियो जारी कर चुका है. उसने वीडियो में कहा था कि भारत से भागने में शहजाद भट्टी ने उसकी मदद की थी.


क्या-क्या बोला शहजाद भट्टी?
'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है. अगर होता तो मुझ पर जितने इल्जाम हैं, उन्हें देखते हुए पाकिस्तान की सरकार मुझे बहुत पहले पकड़ ले जाती. दूसरी बात ये है कि हां मैंने जीशान की भारत से भागने में मदद की. मुझे ये नहीं मालूम कि उसने क्या किया था, मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो मेरा दोस्त है. मुझे उसकी मदद करनी थी और मैंने की. उसने मुझसे कहा कि भट्टी भाई मेरी मदद कर दो, तो मैंने कर दी.'



'भारत में कहते हैं लॉरेंस के पास पाकिस्तान से हथियार आते हैं, तो मैं बता दूं कि देखो इस वक्त मैं विदेश में हूं और मेरे पास हथियार हैं. हथियार किसी एक जगह से नहीं आते. हर मामले में पाकिस्तान को नहीं लाना चाहिए. बाकी बात लॉरेंस की तो मैं खुलकर कहता हूं कि लॉरेंस मेरा भाई ही नहीं मेरा दोस्त भी है. वो खराब वक्त में जब भी आवाज लगाएगा मैं हाजिर हो जाऊंगा.'


'मेरी गर्दन भी कट जाए तो भी मैं लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोडूंगा. जिसको जो करना है वो कर ले. अगर मुझे मारना है तो पहले इधर-उधर विदेश में बैठे मेरे 300 से 400 भाइयों को मारना पड़ेगा क्योंकि अगर एक भी बच गया तो मुझे मारने वालों में से कोई भी नहीं बचेगा.'


यह भी पढ़ें...


Bangladesh Unrest: बांग्लादेश को वॉर्निंग? अजित डोभाल की पड़ोसी मुल्क पर पैनी नजर; इस कदम से पसीना-पसीना हो जाएंगे मोहम्मद यूनुस