नई दिल्ली: दिल्ली में सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक शैलजा द्विवेदी और आरोपी मेजर निखिल राय हांडा के बीच जनवरी से लेकर अबतक करीब तीन हजार पर मोबाइल और मैसेज पर बात हो चुकी थी. आरोपी मेजर शैलजा को एक दिन में करीब 10 से 15 एसएमएस करता था. आरोपी मेजर को आज दोपहर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.


हांडा के पास से चाकू बरामद- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मेजर हांडा के पास से एक चाकू बरामद किया है. मेजर निखिल राय हांडा दिल्ली के साकेत का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक निखिल ने इस वारदात को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की थी. वारदात के बाद निखिल घर गया, फिर वापस बेस अस्पताल गया, यह देखने की वहां क्या हो रहा है और फिर मेरठ की तरफ भागा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


लव अफेयर में मेजर की पत्नी की हत्या- पुलिस सूत्र


पुलिस के मुताबिक आरोपी निखिल हांडा शैलजा को 2015 से जानता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन शैलजा ऐसा नहीं चाहती थी. निखिल शैलजा पर इसे लेकर दबाव बना रहा था. इसलिए  झगड़े के बाद निखिल ने शैलजा की गला रेत कर हत्या कर दी. शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी ने शक जताया था कि ये हत्या उनके साथी मेर ने की है. हालांकि अभी ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हत्या की मुख्य वजह क्या थी. लेकिन सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि प्रेम-प्रसंग की वजह से शैलजा की हत्या की गई है.


लगातार मेजर निखिल से संपर्क में थीं शैलजा


पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेजर अमित दिल्ली से पहले दीमापुर में पोस्टेड थे. इसी दौरान मेजर अमित की पत्नी की दोस्ती एक दूसरे मेजर से हुई. दो महीने पहले मेजर अमित दिल्ली आ गए लेकिन पत्नी लगातार उस मेजर के संपर्क में रही. मेजर अमित का दावा है कि उन्होंने पत्नी की दोस्ती का विरोध किया. जब मेजर अमित की पत्नी ने उस मेजर से संबंध खत्म करने की कोशिश की तो हत्या कर दी गई.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि शनिवार 23 जून को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास 30 साल की शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शैलजा द्विवेदी आर्मी के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी थीं. अमित द्विवेदी ने हत्या से पहले पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अमित द्विवेदी ने हत्या का शक अपने साथी मेजर पर जताया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मेजर निखिल राय हांडा को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया था.


वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-


ट्रेंड मॉडल थीं शादीशुदा सुंदरियों में जगह बनाने वाली मेजर की पत्नी शैलजा, 5 साल लेक्चरर भी रहीं


दिल्ली: लव अफेयर में मेजर की पत्नी की हत्या, आरोपी दूसरा मेजर मेरठ से गिरफ्तार


दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास मेजर की पत्नी की गला रेतकर सरेआम हत्या