शक्ति सिंह गोहिल की जगह कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बिहार प्रभारी
बिहार कांग्रेस प्रभारी पद से शक्ति सिंह गोहिल को हटा दिया गया है. उन्होंने सोमवार को खुद पार्टी से पद से हटाने के लिए अनुरोध किया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल की इच्छा के अनुसार पार्टी ने उन्हें बिहार के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है. उनकी जगह भक्त चरण दास को जिम्मेदारी दी गई है. दास इस समय मिजोरम और मणिपुर में पार्टी के प्रभारी है. गोहिल दिल्ली के पार्टी प्रभारी बने रहेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
गोहिल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि निजी कारणों से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुजारिश की है कि कुछ जिम्मेदारियों का बोझ घटाया जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए.
गोहिल ने ट्वीट में अपनी पार्टी, बिहार, गुजरात और दिल्ली इकाई और कुछ अन्य सहयोगियों को भी टैग किया.
निजी कारणो से मैंने कांग्रेस आलाकमान से गुज़ारिश कि है की मुजे लाइट जिम्मेवारी दी जाए और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए। Due to personal reasons, I have requested our Party High Command to allocate me lighter work for next few months and to relieve me ASAP as #Bihar incharge???? pic.twitter.com/V9GZY0PsN5
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) January 4, 2021
पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि पिछले नवंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए गोहिल पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और ‘‘स्वास्थ्य कारणों’’ से उन्होंने कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है.
पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी. अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में पार्टी 243 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी.
इसके बाद महागठबंधन में शामिल आरजेडी के शिवानंद तिवारी समेत कुछ नेताओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे.
PM मोदी 7 जनवरी को करेंगे 306 KM लंबे वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन