नई दिल्ली: दिल्ली के वीआईपी अस्पताल पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली सरकार ने शालीमार बाग स्थिति मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. मैक्स अस्पताल जीवित शिशु को मुर्दा करार देने का दोषी पाया गया है.


इसके बाद दिल्ली सरकार ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लाइसेंस रद्द करने का एलान किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ''इस अस्पताल को लेकर पहले भी नोटिस जारी किए गए है, उन मामलों में भी अस्पताल को दोषी पाया गया था. अस्पताल प्रशासन भी दोषी है.''


दिल्ली सरकार ने अस्पताल को 'हैबिचुअल ऑफेंडर' बताया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि अब अस्पताल में कोई नया मरीज भर्ती ना किया जाए.


मैक्स अस्पताल ने जिस जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर दिया था, उसकी दो दिन पहले मौत हो गई. बच्चे के पिता ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बच्चे का शव लेने से इंकार कर दिया था