बिहार चुनाव से पहले 26 साल की शांभवी चौधरी ने भरी संसद में राहुल गांधी को ललकारा, कहा- डायनासोर जैसे...
Shambhavi Chaudhary: शांभवी चौधरी समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर की सांसद हैं. शांभवी के पिता अशोक चौधरी जेडीयू के नेता हैं और नीतीश कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में से एक हैं.

Shambhavi Chaudhary: लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. शांभवी ने कहा कि नेता विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जितने बार भारत का नाम नहीं लिया, उससे ज्यादा उन्होंने चाइना का नाम लिया. राहुल गांधी से यही कहना चाहती हूं कि ज्यादा चीनी देश और सेहत दोनों के लिए हानिकारक है.
शांभवी चौधरी ने सफलतापूर्व बजट पेश करने पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बधाई दी. शांभवी ने वित्त मंत्री को बिहार की बेटी पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहनकर भाषण देने के लिए भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि इससे बिहार का गौरव और सम्मान बरकरार रहा है.
शून्य को लेकर कांग्रेस पर बरसीं शांभवी
एलजेपी-आर सांसद ने कहा कि यह बजट 2037 तक विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा बिहार को भी विकसित बनाने और नई गति प्रदान करने में ये बजट महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगा. शांभवी ने कहा कि पूरे विश्व को शून्य देने वाले आर्यभट्ट का जन्म बिहार में ही हुआ था. ये वही शून्य है, जो दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को आई थी. वहीं बिहार को बजट में 2 शून्य ज्यादा मिले हैं तो विपक्ष को इतनी तकलीफ क्यों हो रही है. जिस सरकार ने बिहार में विकास को लाया है, बिहार हमेशा उनका आभारी रहेगा.
शांभवी ने खुद को बिहार की बेटी बताते हुए कहा, मैं उस बिहार की बेटी हूं, जो इस देश की रीढ़ की ह्डी है. वो चाहे कार्पोरेट सेक्टर हो, सॉफ्टवेयर आईटी सेक्टर हो, इंफ्रास्ट्रक्चर के मजदूर हो, हर घर में एक बिहारी है जो आपके घर को घर बनाने वाला है. अब बिहार का उत्थान अड़िग है, अब बिहार के उत्थान में कोई बाधा नहीं आएगी.
शांभवी ने बताया GDP का मतलब
उन्होंने जीडीपी का मतलब बताते हुए कहा बिहार में जीडीपी का मतलब ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट है, लेकिन इनकी सरकार में जीडीपी का मतलब था- गुंडागर्दी, डकैती और पॉवर्टी. उन्होंने कहा, "हम जमीनी स्तर पर काम करते हैं और इन्होंने जमीन हड़पने के लिए काम किया हैं. हमारे काम में बस यही अंतर है."
शांभवी ने क्यों किया डायनासोर का जिक्र?
इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए शांभवी ने कहा कि इंडी अलायंस को देखकर गाना याद आता है- देख जमाने की बारी, बिछड़े सभी बारी-बारी. बिहार चुनाव के बाद इंडी अलायंस वैसे ही इस धरती से विलुप्त हो जाएगा, जैसे धरती से डायनासोर हो गए थे.
कौन हैं शांभवी चौधरी?
26 साल की शांभवी चौधरी समस्तीपुर से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर की सांसद हैं. वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं. शांभवी के पिता अशोक चौधरी जेडीयू के नेता हैं और नीतीश कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. अशोक चौधरी पहले कांग्रेस में थे, बाद में जेडीयू में आए. शांभवी चौधरी के दादा महावीर चौधरी भी कांग्रेस के नेता थे. शांभवी ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए किया है. वह समाज सुधारक और पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल की पुत्रवधू हैं. कुछ साल पहले ही शांभवी की शादी सायन कुणाल से हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
