नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी पर हमले कर रहे हैं. गोवा चुनावों के बाद वहां बनी बीजेपी सरकार को लेकर उन्होंने फिर निशाना साधा है. इस बार कटाक्ष करते हुए दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से आज कहा कि ‘विधायकों की खरीदारी’ के लिए वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दें.


श्री पर्रिकर सत्ता की भूख के लिए आपको शर्म आनी चाहिए : दिग्विजय


दिग्विजय सिंह ने तंज भरे अंदाज में कहा कि गटकरी ने तटीय राज्य में सरकार गठित करने में उनकी मदद की. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री ‘राज्य के लोगों को धोखा देने’ के लिए माफी मांगे. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘श्री पर्रिकर सत्ता की भूख के लिए आपको शर्म आनी चाहिए. आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है. उनसे माफी मांगिए.’





2 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा : दिग्विजय

सिंह ने कहा कि पर्रिकर को ‘आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदने’ के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मनोहर पर्रिकर ने गोवा में उन्हें सरकार गठित करने देने के लिए मेरा धन्यवाद किया. यदि उन्हें किसी को धन्यवाद देना है तो वह नितिन गडकरी हैं जिन्होंने गोवा के एक होटल से 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा.’

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘और संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने..और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को: धन्यवाद देना चाहिए.’ गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन अन्य दलों के सहयोग से पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी सरकार गठित करने में सफल रही.