कोलकाता: संशोधित नागरिकता कानून का जहां लगातार विरोध किया जा रहा है, वहीं नेता भी विवादित बयान देने में पीछे नहीं हैं. अब सीएए को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद ने एक शर्मनाक बयान दिया है. सांसद सौमित्र खान ने रविवार को उन सभी मशहूर हस्तियों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का "कुत्ता" करार दिया जो सीएए का विरोध कर रहे हैं.


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सौमित्र खान ने मीडिया से कहा, "संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बारे में तथ्यों को जानने के बावजूद मशहूर हस्तियां इसका विरोध कर रही हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे ममता बनर्जी के कुत्ते हैं."


बंगाल की बिष्णुपुर सीट से सांसद सौमित्र खान ने कहा. "यही लोग कामदूनी और पार्क स्ट्रीट में हुए सामूहिक बलात्कार पर चुप रहे और बम विस्फोट की घटनाओं पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा." उन्होंने बताया संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में राज्य के अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों ने रैलियों में हिस्सा लिया.


यह पहला मामला नहीं है बीजेपी नेताओं ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा, "इन दिनों पश्चिम बंगाल में कई बुद्धिजीवी हैं जो लोगों को दिन भर ज्ञान देते हैं और हंगामा करते हैं. माकपा ने इन लोगों को सड़कों पर लाकर बुद्धिजीवी बनाया और अब दीदीमोनी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने उन्हें पैदा करने की फैक्टरी लगा ली है."


वहीं बीजेपी नेताओं की इस बयानबाजी की आलोचना की जा रही है. साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता सुबोध सरकार ने कहा, "यह बीजेपी की वास्तविक भाषा है. अब लोगों को निर्णय करना है."


ये भी पढ़ें


पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- सरकार NRC पूरे देश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध

सोमवार को जेपी नड्डा के रूप में बीजेपी को मिल जाएगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह की लेंगे जगह