नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता पुलिस ने शमी की पत्नी हसीन जहां के आरोपों के आधार पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं से संबंध, मारपीट, पाकिस्तान कनेक्शन और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. वहीं शमी पूरे मामले को षड्यंत्र बता रहे हैं.


इसी बीच शमी की पत्नी हसीन जहां के पूर्व पति शेख सैफुद्दीन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हसीन जहां बहुत महत्वाकांक्षी महिला हैं. शेख सैफुद्दीन ने कहा, ''मुझे नहीं पता था कि हसीन ने मुझे क्यों छोड़ दिया. हसीन बहुत महत्वाकांक्षी महिला हैं. अब मेरे और हसीन जहां के बीच कोई संपर्क नहीं है.''


हसीन जहां और शेख सैफुद्दीन ने साल 2002 में प्रेम विवाह किया था. लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया. सैफुद्दीन ने यह भी कहा कि हसीन पढ़ाई में काफी तेज थीं. शेख उनसे 10वीं कक्षा से प्यार करते थे. सैफुद्दीन की दोनों की दो बेटियां हैं जिनमें से एक 10वीं और दूसरी छठी कक्षा में पढ़ती हैं.


सैफुद्दीन ने कहा कि हालांकि उनकी बेटियां अक्सर हसीन जहां के संपर्क में रहती हैं. बता दें सैफुद्दीन बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में 'बाबू स्टोर' नाम की एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.


वहीं हसीन के पिता मोहम्मद हुसैन ने दावा किया कि उन्होंने कल शाम को इस मुद्दे को हल करने के लिए फोन पर शमी से बात की, लेकिन शमी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. अपनी बेटी की सहायता के लिए हुसैन कल कोलकाता आएंगे. मोहम्मद हुसैन उर्फ ​​मोंटु बाबू बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में ही रहते हैं.