Shankar Singh Vaghela Meets KCR: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex-Gujarat CM) शंकर सिंह वाघेला (Shankar Singh Vaghela) ने शुक्रवार को तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) से मुलाकात की. हैदराबाद (Hyderabad) में हुई दोनों नेताओं की यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि राव ने एक राष्ट्रीय पार्टी (National Party) शुरू करने के संकेत दिए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने देश की राजनीति (Politics) और राष्ट्रीय मुद्दों (National Issues) पर विचार-विमर्श किया. इससे पहले कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने केसीआर से मुलाकात की थी.


केसीआर के कार्यालय ने हाल ही में कहा था, ''बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी गठित की जाएगी और उसकी नीतियां तैयार की जाएंगी.’’ केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने इस साल अप्रैल में अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित किया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि पार्टी को देश के व्यापक हित में राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक सुविधा के लिए 'सांप्रदायिक भावनाओं' का दोहन कर रही है.


वाघेला बोले- देश को केसीआर के नेतृत्व की जरूरत


शंकर सिंह वाघेला ने भी पिछले दिनों एक नई राजनीतिक पार्टी 'प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी' का गठन किया है. उनकी पार्टी गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि देश को वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व की जरूरत है, और राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए, बीजेपी की वर्तमान राजनीति को उलट दिया जाना चाहिए. इसके लिए उन्हें पूरे देश में उनके जैसे कई वरिष्ठ राजनेताओं का पूरा समर्थन प्राप्त होगा. शुक्रवार को प्रगति भवन में सीएम केसीआर के साथ करीब पांच घंटे तक हुई बैठक में राष्ट्रीय स्तर के अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई.   


ये भी पढ़ें


JEE-NEET में सफल हुए सरकारी स्कूल के छात्रों को सीएम केजरीवाल ने किया सम्मानित, बोले- दिल्ली ने पूरे देश को दिखाई राह


Mukesh Ambani Donation: मुकेश अंबानी ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में किया दान, जानिए कितनी रकम चढ़ाई