(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला ने बनाई नई पार्टी, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Shankersinh Vaghela: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने नई राजनीतिक पार्टी प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी को लॉन्च करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भ्रष्ट बताया है.
Shankersinh Vaghela: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (Former Chief Minister Shankersinh Vaghela) ने रविवार को राजनीतिक सरगर्मी को उस वक्त बढ़ा दिया. जब उन्होंने राज्य में अपनी नई पार्टी, प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी (Prajashakti Democratic Party) लॉन्च करने की बात कही. उन्होंने इस दौरान बीजेपी (BJP) पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) का जल्द ही लॉन्च किए जाने की बात कही है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने वर्तमान सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर भ्रष्ट और अक्षम बताया है. उनका कहना है कि ऐसे में उनके पार्टी राज्य के लोगों को प्रदेश की भलाई के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में एक विकल्प देने जा रही है.
गुजरात की जनता के पास विकल्प: वाघेला
शंकरसिंह वाघेला का कहना है कि 'गुजरात की जनता एक विकल्प की तलाश में हैं. भारतीय जनता पार्टी से लोग तंग आ चुके हैं, उनका शासन केवल भ्रष्टाचार पर टिका हुआ है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का 'मालिक' एक है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी गुजरात की जनता को टेकन फॉर ग्रांटेड ले रही है.'
मुफ्त शिक्षा देने का किया वादा
वाघेला ने कहा कि 'आपके पास विकल्प है और वो है हमारी पार्टी जो पार्टी आपके परिवार को मुफ्त शिक्षा देगी, जो पार्टी आपको हेल्थ में मदद करेगी, जो पार्टी आपको नौकरी देगी. हमारे शासन में भ्रष्टाचार नहीं होगा.' उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजेंद्र देसाई और पूर्णेश मोदी से विभागों को छीनने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होता है.
सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (Former Chief Minister Shankersinh Vaghela) ने आगे बताया कि वह आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए सभी 182 सीटों पर अच्छे नेताओं के साथ चुनाव लड़ने का लक्ष्य बना रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने प्रजाशक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी (Prajashakti Democratic Party) में शामिल होने के बारे में किसी बीजेपी या कांग्रेस के नेताओं के साथ किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की है. उनका कहना है कि अगर कोई उनकी पार्टी में शामिल होना चाहता है तो वह उसका स्वागत करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
India Heavy Rain: हिमाचल समेत इन राज्यों में बारिश और बाढ़ से तबाही, 50 लोगों की मौत, कई लापता
Photoshoot Controversy : मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए रणवीर सिंह, फिर भेजा जाएगा समन